मेरे जाने के बाद after-I-leave Hind -poem

after-I-leave Hind -poem

 मेरे जाने के बाद

तुम फिर से

शामिल हो जाना

इस दुनिया में

कुछ पल

मुझे याद करके

भूल जाना

मेरा साथ

क्योंकि मैं नहीं आ पाऊंगा

उस दुनिया से

तेरे पास

तेरे जख्मों पे

मरहम लगाने के लिए

वक्त-वक्त पे

प्यार जताने के लिए

मैं जानता हूं

नीयती मुझे अनुमति नहीं देगी

मेरी उपस्थिति

उस शून्यता में शामिल होंगी

जहां से मुश्किल है

मेरा आना

इसलिए तुम

हंसना, गाना

मेरे बिना

जिससे मुझे ख़ुशी होगी

अपनी दुनिया में

तेरी दुनिया को छोड़कर

हे ! प्रेयसी 

मैं तुझे मुक्त करता हूं

अपने प्रेम के बंधन से !!!!

after-I-leave Hind -poem

मेरे जाने के बाद

दुनिया वहीं रहेगी

जैसे आज है

कल था

फर्क यही है

मैं नहीं रहूंगा

जो तुम्हें खल सकता है

तुम्हारे जीवन में

जितना शामिल था

उतना !!


मैं प्यासा तू प्यास मेरी

ढूंढता हूं मैं तुझे तू आस मेरी

दिल का लगाना, दिल को जलाना

ये भी तरीका है प्यार को जताना

चाहूं मैं तुझको हर पल

तू धड़कन और सांस मेरी

मैं प्यासा तू प्यास मेरी

तुम जो गए दिल को आराम नहीं

ठहरा मैं तन्हाइयों में कोई अब काम नहीं

ऐसे जाना प्यार को विश्वास नहीं

जलते रहे और दिल निकली टीस मेरी

मैं प्यासा तू प्यास मेरी !!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉बस तुम्हारी बातें 

after-I-leave Hind -poem

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ