Meaning-of-our-dreams-in-Hindi अचेतन मन हमेशा कही न कही से कुछ न कुछ ग्रहण करते रहते हैं ।जिसके ठहरने का कारण हमारी चाहत, हमारा भय होते हैं । जिसे समेटते भी है और बचते भी है ।कभी हमारी चाहत पर कभी अनावश्यक बातों पर । शरीर तो सो जाता है लेकिन चेतना कार्य करते रहते हैं । जिस पर हमारा ध्यान लगा रहता है । ज्यादातर उसी के सपने आते हैं । जो हमें भाते हैं,, डराते हैं ।
Meaning-of-our-dreams-in-Hindi
जागी आँखों के सपनों पर हमारी बुद्धि का नियंत्रण होता है । वही सोई आँखें कुछ भी देख सकती हैं । जिसके मायने कितने हैं । कह नहीं सकते हैं । निर्थक भी,, सार्थक भी ।
हमारे सपनों के पीछे छिपा अर्थ यही है कि हम क्या सोचते हैं,?, क्या चाहते हैं ? किस चीज़ ने हमें प्रभावित कर दिया है । जिसे अनजाने में हमारा मन टटोल चुका है । ध्यान रहे खुद का ही प्रतिबिम्ब है सपने । हमारे इर्द गिर्द की दुनिया है । जिस पर कल्पना करते हैं हमारा मन । सपने देखकर ।
हमारे सपने हमारे अपने
किसी भीड़ से मान्यता न लेना
वर्ना तुम्हारे टूटकर
उसके सपने बन जाएंगे
जिसे तुमने बरसों से
सजाया है
परिवर्तन कर देगा
अपनी दिशा में
तुम्हें सदा जागना होगा
देखना होगा
अपने सपने !!!!
भीड़ की सुनो
या दिल की चुनो
भीड़ में रहोगे
पहचान खो दोगे
अपने सपने अपने है
पहचान देगा तुम्हें
भीड़ से अलग !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मैं सरल हूं
0 टिप्पणियाँ