गहरे रिश्ते इतनी आसानी से टूटते नहीं

 गहरे रिश्ते इतनी आसानी से टूटते नहीं

हल्की आंधियों के सामने झुकते नहीं

उन्हें शिकायत होने लगी मोहब्बत से
जिसने अभी तक मोहब्बत की ही नहीं

हां उसने अभी तक मोहब्बत में वादे किए हैं
इश्क समझते तो ऐसा एटिट्यूड दिखाते नहीं

उसकी खामोशियों में अक्लमंदी है शायद
कुछ फैसला कर लिया है मुझे बताते नहीं
गहरे रिश्ते इतनी आसानी से टूटते नहीं


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ