want-to-know - meregeet
तुम तो मुझे जानते हो
तुम तो मुझे मानते हो
मैं तुम्हें अच्छी तरह जानता हूँ
सुविधा में बदल जाते हो
ये अच्छी - अच्छी बातें हैं
व्यवहार में बोल जाते हो
खुद को प्रमाणित करने के चक्कर में
झूठ पर झूठ बोल जाते हो
अब ये सियासत छोड़ो यारों
क्यों झूठ पे ताली बजवाते हो
सबको बेवकूफ समझे खुद को होशियार
क्यों ऐसी गलतियों में जीते हो !!
want-to-know - meregeet
मतलबी लोग तो जरूर है
लेकिन अहसास को भूल जाने वाले
उससे भी खतरनाक है
जो मतलब की पराकाष्ठा पे जीते हैं !!!
तुम्हारे जाने के बाद
मैंने बहुत बातें की
खुद से
तुझसे
उस चीज का विचार किया
जिसे मैंने प्यार किया
तुम्हारे साथ
हू-ब-हू तुम उपस्थित थे
जैसे आते थे
जाने से पहले
बातें होती थी
एक दूसरे की
सुकून भरा लम्हा
सहसा चली गई
तुम्हारे याद आने के बाद
तुम्हारे जाने के बाद !!!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 लिखी जाती है कविता
0 टिप्पणियाँ