तुम तो मुझे जानते हो want-to-know - meregeet

want-to-know - meregeet

 तुम तो मुझे जानते हो

तुम तो मुझे मानते हो

मैं तुम्हें अच्छी तरह जानता हूँ

सुविधा में बदल जाते हो

ये अच्छी - अच्छी बातें हैं

व्यवहार में बोल जाते हो

खुद को प्रमाणित करने के चक्कर में

झूठ पर झूठ बोल जाते हो

अब ये सियासत छोड़ो यारों

क्यों झूठ पे ताली बजवाते हो

 सबको बेवकूफ समझे खुद को होशियार

क्यों ऐसी गलतियों में जीते हो !!

want-to-know - meregeet 

मतलबी लोग तो जरूर है

लेकिन अहसास को भूल जाने वाले 

उससे भी खतरनाक है

जो मतलब की पराकाष्ठा पे जीते हैं !!!


तुम्हारे जाने के बाद 

मैंने बहुत बातें की 

खुद से 

तुझसे 

उस चीज का विचार किया 

जिसे मैंने प्यार किया 

तुम्हारे साथ 

हू-ब-हू तुम उपस्थित थे 

जैसे आते थे 

जाने से पहले 

बातें होती थी 

एक दूसरे की 

सुकून भरा लम्हा 

सहसा चली गई 

तुम्हारे याद आने के बाद 

तुम्हारे जाने के बाद  !!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 लिखी जाती है कविता 

want-to-know - meregeet

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ