लिखी जाती है good-things-on-poem-in-hindi

good-things-on-poem-in-hindi जब से शिक्षित होने की बात लोगों ने समझें हैं । तब से लोग वर्तमान समाज में प्रचलित व्यवहार, व्यवस्था के अनुकूल स्वयं को ढालना सीख लिया है । या फिर कोशिश कर रहे हैं । उस व्यवहार को अपनाने के लिए जो समाज में मान्य है । सफलता के रूप में । भले ही गलत हो लेकिन समाज खुले रूप में आलोचना तो करते हैं लेकिन दबे जुबान समर्थन भी करते हैं ।  हालांकि की सफलता हर देश काल में भिन्न रही है । जिसे उस देश-काल के लोग अपने चरित्र और विचारों में समाहित करने का प्रयास निरंतर किया है । 

good-things-on-poem-in-hindi

 लिखी जाती है 

अच्छी बातें  

पढ़ी जाती है 

अच्छी बातें 

बताई जाती है 

अच्छी बातें 

समझाई जाती है 

अच्छी बातें 

लोगों के चर्चा में 

निकल कर आती है 

अच्छी बातें

जिसके समर्थन में

बजती है तालियॉं 

जिसे सुना जाता है 

ध्यान लगाकर 

किताबों के पन्नों को पलटकर


लेकिन , क्या आप जानते हैं

ये सब ऊपरी है 

असली आदत भीतरी है 

जिसे दिखाया नहीं जाता है 

किसी को

जैसे उपयोग होते हैं

सियासत में

जीवन में 

जैसे धोखे मिलते हैं

आजकल मोहब्बत में

मतलब निकालने के लिए

एक हथियार है

आजकल ये सभी

अच्छी बातें !!!!

सियासत सबने 

सीखी है 

सियासत सबने

पढ़ी है 

पढ़ाई लिखाई भरपूर

जीवन शैली जिससे नहीं दूर

लेकिन फिर स्थापित कर लेते हैं 

एक चालाकी

जिसे सबके सामने नहीं कही जाती है

लेकिन समेटकर रखते हैं

सीने में

जिसे समय-समय पर

उपयोग करते हैं जीने में !!!

जैसे ही किसी से

रिश्ते बनाते हैं

उसका माइंड सेट

जैसे गुगल का एल्गोरिथम

और इंटरनेट

बन जाते हैं

विचार

जिसके तहत

काम लगातार !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉मन की शांति 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ