temperament-and-personality-poem
तुम्हारे लिए मुश्किल है
मुझे समझ पाना
तुम्हारी राहें अलग है
इसलिए मिल पाना
मैं जानता हूॅं
तुम्हारा ध्यान कहीं और है
बाहरी दुनिया में
जहां तुम्हें
भौतिकता दिखाई देती है
अर्थ जगत के मायने
समझ आता है
तुम्हें भाता है
इसलिए तुम
भावनाओं की खिल्ली उड़ाते हो
अपने तर्कों से
उलझाते हो
जिसे तुम दिखा सकते हो
धन-दौलत के रूप में
बाहरी दुनिया को
बड़ी आसानी से
ललचा सकते हो
जबकि मैं
तुम्हें दिखा नहीं सकता हूॅं
और न ही समझा सकता हूॅं
किसी भौतिक चीजों की तरह
तुम्हारे सामने
मेरा अहसास
मेरी अनुभूति
जिसे मैं महसूस करता हूॅं
खुद के भीतर
जिसमें मैं जीता हूॅं
उस पूर्णता में
जहां जाकर मुझे
नहीं भाता दुनिया की बातें
क्षणभंगुर सा प्रतीत होता है
तुम्हारी भौतिक चीजें
जिससे तुम
बंधे हुए महसूस करते हो
उलझे हुए से
जबकि मैं उस सत्य के करीब
जिसे तुम कभी
महसूस नहीं कर सकते हो
मेरे लिए जीवन का आधार है !!!!
तुम्हारे लिए मुश्किल है
तुम जहां तक हो
वहां तक मेरी दृष्टि पहुंच जाती है
लेकिन मैं जहां तक हूं
तुम कभी पहुंच नहीं सकते हो
शायद ! प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है
ऐसी दृष्टि
जहां भौतिकता शून्य हो जाती है
जबकि जीवन का सार यही है
उसके बिना जीवन कहीं नहीं है
लेकिन तूने कभी समझा नहीं है
इसलिए तुम्हारी दृष्टि के बस में नहीं है
मेरा जीवन को पाना !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 कई बार देखा मैंने
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं