मैं भी जिंदा हूॅं I-am-also-alive-shayari

 I-am-also-alive-shayari

 (१)

मैं भी जिंदा हूं 

उसकी नफरतों का शिकार हूॅं मैं

उसकी नजरों से अब बेकार हूॅं मैं

नफरतों का रंग चढ़ा इस तरह

समझा - समझा के लाचार हूॅं मैं

जो समझे नहीं उसकी गलती है

जबकि खुशियों का संसार हूॅं मैं !!!

 I-am-also-alive-shayari


(२)

मैं आज भी जिंदा हूं 


मैं आज भी जिंदा हूॅं
जब बरसों बाद तुम गुजरे 
मेरे सामने से तो
ये दिल धड़का है
तुम्हें देख के 
तब मुझे अहसास हुआ
मैं जिंदा हूॅं !!!!

मैं जिंदा हूं 
ये सबूत है 
कि 
मैंने एक तथाकथित बुद्धिजीवियों की 
आलोचना की !!!!

वो समझता है कि 
मैं सही हूं 
क्योंकि तर्कशील हूं 
मैं समझता हूं 
मेरे तर्क से तुम 
गाली गलौज पर उतर आए 
स्तरहीन जो हो 
तुम !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम हो इसलिए 
I-am-also-alive-shayari
 I-am-also-alive-shayari


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ