खुद से अंजान मत बनो unknown-ghazal-in-hindi

unknown-ghazal-in-hindi.

 जान कर अंजान मत बनो

इतना होशियार मत बनो

तेरी जुबां पे झूठ का आवरण है

इस सच से अंजान मत बनो

जाहिर हो गई है तेरी चालाकियां

मीठी-मीठी बातों से शरीफ़ मत बनो

आखिर एक दिन मरना है सबको

इतना अभिमानी मत बनो

ये धन दौलत बेकार की चीज है

इसके पीछे भागने वाले मत बनो

तेरी परछाई साथ है चलते हैं सदा

अपने अस्तित्व से अंजान मत बनो !!!

unknown-ghazal-in-hindi

कितनी दिखावा है

दिखावा ही छलावा है 

लोग आधुनिक है

अपनी चालाकी से

ओछा है एक धोखा है

जिसे आजकल के शिक्षितों का

बढ़ावा है !!!


चुरा लिया है कुछ अंश

महापुरूषों का

दिखाने के लिए

सीख लिया है

कुछ ज्ञान

उसकी वाणी से

कहते हैं

लेकिन क्या समझते हैं

तुरंत फारवर्ड कर देते हैं

दूसरों के लिए

सोचों कितनी सियासत

कितना फरेब !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 लिखी जाती है कविता 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ