कमाई है यही अपनी love-poems-hindi-me

 (१)

love-poems-hindi-me

अपनी कमाई है यही 

कि तुम समझ गए

प्यार मिलना बहुत मुश्किल है

इस दुनिया में

मतलबी लोगों की बस्ती से

तुम लौट के आ गए 

मेरे पास में

तुम्हें अहसास हुआ कि

तुम सुरक्षित हो

मेरे साथ में

मेरे प्यार में

इस बुरी दुनिया से

और मैं जानता हूॅं

अब तुम नहीं छोड़ सकते

मेरा हाथ

मेरा साथ  

क्योंकि तुम्हें

मेरे सिवा

प्यार मिलना मुश्किल है !!!!!

(२)

love-poems-hindi-me

भूले से भी अगर

मिस काल आ जाता है

तो ये दिल धड़क जाता है

शायद ! उसने मेरा नाम लिया है

यही सोचकर प्यार आ जाता है !!!


हम दोनों ने एक ही बात कही

नदी को नदी

तालाब को तालाब

पेड़ को पेड़

आदमी को आदमी

हमारी एकरूपता

हमारे प्रेम का प्रदर्शन है

जिससे हम दोनों

दुनिया से अलग हैं

जिस बात पे दुनिया लड़ती है

हमने परस्पर

समझ स्थापित कर लिए हैं  !!!


प्रेम के लिए जरूरी है

परस्पर समझ

समझ के साथ समझाने के तरीके

और समझ जाना एक दूसरे को

आदर करना

अपनापन के साथ

सम्मान करना !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम एक ईश्वरीय अहसास 

love-poems-hindi-me


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ