तेरे प्यार की खुशबू poetry-love-in-hindi

poetry-love-in-hindi

 तेरे प्यार की खुशबू

बिखरी रहती है

मेरे आस-पास

मेरे जीवन में

मेरी धड़कनों में

ताजगी रहती है सदा

हर क्षण - प्रतिक्षण

मेरे जिस्म में

चमक रहती है

मेरी ऑंखों में

दिनभर

तेरे नाम से

मैं जहॉं भी जाऊं

तुझे पाऊं

अपने अहसासों में

एक सुरक्षित घेरा है

तेरे नाम का

जहां मुझे

कमी नहीं लगती है

ऐसा लगता है जैसे

तू है 

मेरे आस-पास

मेरी परछाई बनके

चल रहे हो

मेरे साथ-साथ

मेरे सफ़र में  !!!!

poetry-love-in-hindi

खुशबू 

तेरे प्यार की खुशबू

महकता जीवन है

बस तेरी चाहत है

तेरे अरमान है

उत्साह, उमंग

मन दिन भर मगन

चाहे धूप हो

चाहे छांव

खुद से अनजान

तो गैरों की कहां पहचान

तुम रहना मेरे जीवन में

ऐसी ही खुशबू बनकर !!!


कोहनी टिकाएं

बैठा हुआ आदमी

आराम नहीं करता

कुछ सवालों को ढूंढता है

जवाब

जब मिल जाएगा

कोहनी हटा लेगा

कुछ फैसला करके !!!


खुले आसमान में

सोया हुआ आदमी

नींद नहीं ले रहा है

नहीं तारों की गिनती कर रहा है

वो तो तुमसे बातें कर रहा है

बातें करते-करते सो जाएगा

गहरी नींद में

जब तुम आओगे

उसके ख्यालों में

हू-ब-हू !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम वो ममता है 

poetry-love-in-hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ