ntention-on-poem-hindi
ध्यान रहे
जरूरी नहीं है कि
सब कोई कहे
वो सच हो
या हो सकता है
उसकी नीयत भी ख़राब हो
ध्यान रहे
मौसम ख़राब होने से
कभी-कभी स्वास्थ्य ख़राब हो
गुस्सा आने पर
जैसे दिमाग भी खराब हो
ऐसे में ज़ुबान भी खराब हो
और कोई साॅरी कह दे तो
माहौल खराब न हो
ध्यान रहे
हर किसी की साॅरी
परिस्थिति को सम्हालने के लिए
पर्याप्त न हो
विवेक न हो
ध्यान रहे
ऐसी परिस्थितियों में
उसके दिल भी साफ न हो
दिल के किसी कोने में
नफ़रत भी हो
ध्यान रहे
इस दुनिया में
हर शब्द के अपने मायने हैं
जो बोलते हैं
वो जानते हैं
जिसके प्रति नफ़रत है
उसके शब्दों में झलकते हैं
अपने हृदय के भीतर
पाल के रखते हैं
छुपा के रखते हैं
दुनिया से
ताकि अच्छा बना रहे
दुनिया के सामने
जो नहीं बदलते कभी
किसी के प्रति नजरिए को
ठीक इसके विपरित
यदि हृदय में प्रेम हो तो
सौ गलती माफ हो
हृदय के प्रेम की वजह से
अब आप ही जाने
कैसे लोग मिलते हैं
आपसे ,, इस दुनिया में !!!
ntention-on-poem-hindi
ध्यान रहे
मैं कविताएं लिखता हूं
अच्छे भाव से
लेकिन सियासी पंथ वाले
अर्थ गलत बताएंगे
तर्क करेंगे
और फर्क करेंगे
अपनी सुविधा को
स्थापित करने के लिए !!!!
ध्यान रहे
सियासत में फ़ायदे हैं
सियासत करते हैं
गरीब और अनपढ़ को लूटकर
पढ़े-लिखे लोग
चालाकी करते हैं
और बुद्धिजीवी बन जाते हैं !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 ईश्वर पर चिंतन
![]() |
ntention-on-poem-hindi |
0 टिप्पणियाँ