अंग प्रदर्शन body-show-on-article-hindi

 body-show-on-article-hindi अंग प्रदर्शन 

हट के दिखना है तो अंग प्रदर्शन करो, शायद खूबसूरती बढ़ती है । ऊँघे हुए लोगों में ताज़गी बढ़ती है । ऐसे प्रदर्शनों के समर्थन से सादगी घटती है । क्योंकि दिखावे की प्रवृत्ति बढ़ती है । बाहरी हो जाती है सोच सबकी । कोई भीतर झांक ही नहीं पाते है । असल सुंदरता की ओर ।निरंतर बढ़ावा देने से सोच हल्की हो कर पूर्वाग्रही धारणाएं स्थापित कर लेते हैं मन के भीतर । 

 body-show-on-article-hindi

जिसको पसंद है,  प्रदर्शन । उसकी आंखें टिक जाती है ।क्योंकि उसकी चाहत है । मानसिक रूप में । भीतर ही भीतर रसास्वादन करते हैं । देखने वाले । मानसिक स्पर्श होते रहते हैं । किसी भी चीज को देखकर । इसलिए ताजगी का अहसास करते हैं ।  

ऐसे लोग हमें बुरे कहेंगे, क्योंकि उसकी ताज़गी में खलल पड़ती है । जिसे रोकना, टोकना बहुत बुरा हो सकता है । प्रदर्शन का समर्थन करने वाले के लिए !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 कहानी - हमारी समझ 





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ