नींद वो ख्वाब है sleep-on-poem-in-hindi.

sleep-on-poem-in-hindi

 नींद वो ख्वाब है

जो आते हैं तेरे साथ

मुझे बहलाने के लिए

मुझे गुदगुदाने के लिए

कुछ पल ही सही

ख्वाब झूठा ही सही

मगर मेरा मन रमता है

मेरा अरमान सजाता है

नींद वो ख्वाब है

sleep-on-poem-in-hindi

इस झूठी दुनिया में

ऐसे ही दिल बहला लेता हूॅं

तेरे ख्यालों में यूॅं ही जी लेता हूॅं

ख्वाब के सिवा मेरे पास कुछ नहीं

हकीकत में तू कभी मुझे मिला ही नहीं

मगर नींद वो ख्वाब है

जो मिला देता है तुझे

बेशक जो झूठा ही सही !!!!

तेरे ख्यालों की नींद 

नींद मेरे विचार का विश्राम

सुकून मिलता है लेते हुए तेरा नाम

एक ताजगी भरी नींद तेरे ख्वाबों में

जुबां पर आ जाता है जो

सुबह-सुबह तेरे नाम

दिन बीतता है अच्छा

मिलता है मुझे आराम ही आराम !!!


जब - जब नींद टूटीं है

मैंने ढूंढा है

अंधेरे में

तेरी छवि

ताकि मुझे सुला सके

तुम्हारी उपस्थिति

मीठी-मीठी नींद में  !!!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 मैं निराश नहीं लिखूंगा 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ