poetry-motivational-in-hindi
कोई हार रहा है
कोई जीत रहा है
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
लेकिन जीवन बीत रहा है
तुमसे बेहतर
जीत हार में उलझे हुए लोग है
जो कुछ कर रहा है
लेकिन तुम देख रहे हो
खड़े-खड़े दूर से
जीना नहीं चाहते
इसलिए आशंकित हो
डरे हो
जीवन की शुरुआत करने से !!!
बेहतर
उन लोगों से बेहतर हूॅं
जो सोशल मीडिया से ज्ञान लेते हैं
मुर्खों का समूह
जो किसी एजेंडे के तहत काम करते हैं
जिसका ज्ञान केवल सोशल मीडिया पर
दिखाई देते हैं
व्यवहार में नहीं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सच्चा जीवन दर्शन
0 टिप्पणियाँ