तुमसे बेहतर है poetry-motivational-in-hindi

poetry-motivational-in-hindi

 कोई हार रहा है

कोई जीत रहा है

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

लेकिन जीवन बीत रहा है

तुमसे बेहतर

जीत हार में उलझे हुए लोग है

जो कुछ कर रहा है

लेकिन तुम देख रहे हो

खड़े-खड़े दूर से

जीना नहीं चाहते

इसलिए आशंकित हो

डरे हो

जीवन की शुरुआत करने से !!!

बेहतर 

उन लोगों से बेहतर हूॅं

जो सोशल मीडिया से ज्ञान लेते हैं

मुर्खों का समूह

जो किसी एजेंडे के तहत काम करते हैं

जिसका ज्ञान केवल सोशल मीडिया पर

दिखाई देते हैं

व्यवहार में नहीं !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 सच्चा जीवन दर्शन  


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ