एक काम बाकी रह गया है ghazal-work-on

ghazal-work-on

 एक काम बाकी रह गया है

तुने हाथ मिलाया मगर

दिल कहीं और रह गया है

तेरी मीठी है मुस्कान मगर

दिल में कुछ और इरादा रह गया है

हो पास मेरे ज़रूर मगर

तेरा ध्यान कहीं और रह गया है

फ़ोन से झूठ बोलना आसान है अब

सच अब कोने में रह गया है

अच्छी बातें सबको याद है मगर

अमल मुश्किल व्यवहार में रह गया है

होश में आता हूॅं तो डर लगता है बहुत

तेरे शहर में मयखाना दूर रह गया है !!!


लोग समझदार हो गए हैं

स्थिर हो गए हैं

बगुले की भांति

सावधान हो गए हैं

मतलब पे निशाना लगाने के लिए

तैयार हो गए हैं !!!


रिश्ते बनाते हो तो ध्यान रखना

मतलबी लोग हैं ज्ञान रखना

वर्तमान समय की शिक्षा दीक्षा यही है

मीठी बातों की पहचान रखना !!

इन्हें भी पढ़ें 👉 अपना दर्द छुपा लेते हैं 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ