अपना दर्द छुपा लेते हैं । Ghazal Jindagi ki Hindi mein

Ghazal Jindagi ki Hindi mein 

 पुराने दोस्त मिलते ही मुस्कुरा देते हैं । 

अपना दर्द छुपा लेते हैं । 

अब वो बेफ़िक्री के दिन गए 

याद आए और रुला देते हैं 

पहले जैसा मिलना अब मुश्किल है 

मिला दर्द इतना कि हंसा देते हैं 

शहर की भीड़ तन्हा लगता है 

सीने में पुरानी यादें बसा लेते हैं 

शहर आ गया कमाने खाने के लिए 

अपनी चाहत प्यार से दफना देते हैं !!!

Ghazal Jindagi ki Hindi mein

अपना दर्द छुपा लेते हैं

हंसते ऐसे हैं अपना दर्द छुपा लेते हैं

ग़म के साथ जीने की आदत

लड़े इस तरह कि अपनी खुशी छुपा लेते हैं

किसी कहें अपना इस ज़माने में

मिलें कई लेकिन मतलब छुपा लेते हैं

वो हंसते हैं उनकी आदत में शामिल है

जब जरूरत आई तो हाथ छुड़ा लेते हैं !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम कविता हिन्दी में 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ