ghazal-hindi-change-on.
इसका अहसास नहीं है तुमको
मुझसे क्या प्यार नहीं है तुमको
ये कैसी आज़ादी है आजकल
रिश्ते तोड़ने में देर नहीं है तुमको
तुम समझ रहे थे मेरे सारे जज़्बात
जान बुझ के समझ नहीं है तुमको
ये धरती ये आसमान वहीं है अब भी
तुम बदले हो अहसास नहीं है तुमको
चंद पैसों में बिक गए हो क्यों
अब ज़रा सा भी लाज नहीं है तुमको
आकर मुस्कुरा चले गए क्यों
क्या अब मेरी जरूरत नहीं है तुमको
रंग बदलना, चाल बदलना हमने नहीं सीखा
क्या खुद्दारी पसंद नहीं है तुमको
सफलता देखकर लोग तुम्हें नजरअंदाज कर गए
ईमानदारी, स्वाभिमान पसंद नहीं है तुमको
लोग के झुण्ड देखकर इरादे बदलते हो
अकेले चलना पसंद नहीं है तुमको
इन्हें भी पढ़ें 👉 नफ़रत है तो कविता
0 टिप्पणियाँ