ghazal-hindi-love-ki.
जो मिला है , वहीं आपका है
जैसे भी हूॅं, मेरा दिल आपका है
न चॉंद की तमन्ना न सितारों की
मिट्टी का घर है मेरा, मकान आपका है
लौट के आना तुम फिर कभी
मन में उमड़ता ख्याल आपका है
सच है जिंदगी का भरोसा नहीं मगर
इसे संवारने का काम आपका है
मेरी नाराजगी बनावटी है
रूठ जाऊ तो मनाने का काम आपका है
दिल ने तमन्ना की इसलिए इंतजार में हूँ
दिन ढले और आने का काम आपका है
सच अभी जाहिर हो जाती मगर
सियासत करने का काम आपका है !!!
ghazal-hindi-love-ki.
उतनी जरूरत नहीं है अच्छे लोगों की
जितनी जरूरत है सियासतदानों की
अच्छी बातों का असर कुछ दिलों तक
सियासत की चर्चा है हर जुबानों की
बहलाकर, फुसलाकर बदलते हैं नजरें
साहित्यकार की,लेखक की, आम लोगों की !!!
मैं हंसूं तो हंसूं कैसे
लोगों की बातों पे आऊं कैसे
सियासत है दिलों में
तुम्हें समझाऊं कैसे
हर चीजों को बदनाम किया है
चालाकी उनकी बताऊं कैसे
दोगलापन पे माहिर हैं
स्थापित व्यवस्था सम्हालूं कैसे !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉आज की अच्छी बातें
0 टिप्पणियाँ