लेखक और प्रशिक्षण article-in-hindi-writer-and-training

article-in-hindi-writer-and-training लेखक बनने के लिए प्रशिक्षण या कल्पना की जरुरत तो है लेकिन ये केवल एक छोटे-से हिस्से के रूप में । इनसे ज़्यादा गहराई से समझ, अपने लेखन के प्रति ईमानदार होना तथा संवेदनशीलता और किसी विषय की ग्रहणशीलता पर निर्भर करता है कि आप कितने समाज में सकारात्मक परिवर्तन को शामिल करते हैं ।आजकल के लेखकों के रचनाओं में प्रेम और नफरत स्पष्ट दिखाई देते हैं । जो उसके पसंद और नापसंद पर निर्भर करता है । इसलिए निसंदेह प्रशिक्षण और कल्पना उसी ओर की जाएगी । जिसे वो पसंद या नापसंद है  ।

               

article-in-hindi-writer-and-training

प्रशिक्षण से लेखन की सजावट कर सकते हैं बाह्य रूप में जैसे भाषा तत्व की लेकिन आंतरिक सुन्दरता उसकी संवेदनशीलता ही देती है  ।भाव पक्ष की निखार बढ़ जाती है ।  जिसे ईमानदारी से समझने की हिम्मत हो  । 

प्रशिक्षण,  प्रशिक्षक की समझ है  । जितना है उतना ही दे पाएगा  ।मगर याद रहे सूरज में रौशनी तो है , सबके लिए  । लेकिन ग्रहणशीलता आँखों की दृष्टि पर निर्भर करती है  । बिना आँख वालो के लिए सूरज का मायने ज्यादा नहीं है  । बेशक गर्मी मिल सकती है  । धूप में बैठने से  । लेकिन राह नहीं । 

आजकल के ज्यादातर लेखक प्रशिक्षण से लेखन करते हैं । जिसमें अपनापन नहीं मिलता है । जनसाधारण की पीड़ा और व्यथा के दर्शन नहीं होते हैं । क्योंकि अब ज्यादातर लेखन अपने किसी विचारों का प्रतिपादन करते हैं । अपने इसी काम में अनवरत लगे हुए हैं । 

जो अक्सर विवादित लेखन में सक्रिय है । ताकि लोगों का ध्यान आकर्षित हो । उसकी ओर और लोग चर्चा करें । एक विचार के रूप में । 

स्थापित हो एक धारणा । पूर्वाग्रही की तरह । किसी और के विचार किंचित भी विचार न हो । नफ़रत की तरह दृष्टिकोण स्थापित हो जाना ही तथाकथित साहित्यकार हैं । जिसने निरंतर एजेंडा स्थापित करने की कोशिश की है । 

स्वयं में विचार न आएं तो किसी महान या स्थापित व्यक्तियों के कहें गए अनमोल वचन को हथियार की तरह उपयोग कर लेना । बेहतर कला है । तथाकथित साहित्यकारों की । जिसने माहिर हासिल की है । वह ईश्वर सदृश्य महान पुरुष की छवि गिरा कर रख दिया है । अपने एजेंडे से । पकड़े गए तो उसकी उक्ति न हो कर उस महान व्यक्ति की है । बच जाते हैं । दोगलापन की परिभाषा इसी तथाकथित साहित्यकारों पर बेहतर जमता है ।।।।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ