ज़रा सी बात थी Kavita-hindi.little thing

Kavita-hindi.little thing 


 ज़रा सी बात थी

तुम उदास हो गए

जिंदगी अपनी है

तुम कहॉं खो गए

जरूरी नहीं है कि आलोचना

अपनापन के साथ हो

नफरतों से पाली

कोई बात हो

ध्यान रखना है तुम्हें

खुद की जिंदगी का

ख्याल रखना है तुम्हें

वक्त कुछ और है

ये याद रखना है तुम्हें

किसी के कहने से कुछ नहीं होता

बल्कि जो जैसा सोचता है

वैसा बन जाता है

तुम्हें ध्यान देना है खुद पर

दुनिया की नहीं अपनी राह

खुद चला कर !!

Kavita-hindi.little thing 



वक्त दिया था तुझे

ताकि तुम और मैं

करीब आ सकें

मुझे तुझसे

तुझे मुझसे

प्यार आ सकें

लेकिन तुने तो

समय गुजारने का

तरीका समझ लिया

इस तरह

मेरा बेशकीमत वक्त गुजार दिया !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 जिसे हम विचार कहते रहे 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ