Kavita-hindi.little thing
ज़रा सी बात थी
तुम उदास हो गए
जिंदगी अपनी है
तुम कहॉं खो गए
जरूरी नहीं है कि आलोचना
अपनापन के साथ हो
नफरतों से पाली
कोई बात हो
ध्यान रखना है तुम्हें
खुद की जिंदगी का
ख्याल रखना है तुम्हें
वक्त कुछ और है
ये याद रखना है तुम्हें
किसी के कहने से कुछ नहीं होता
बल्कि जो जैसा सोचता है
वैसा बन जाता है
तुम्हें ध्यान देना है खुद पर
दुनिया की नहीं अपनी राह
खुद चला कर !!
Kavita-hindi.little thing
वक्त दिया था तुझे
ताकि तुम और मैं
करीब आ सकें
मुझे तुझसे
तुझे मुझसे
प्यार आ सकें
लेकिन तुने तो
समय गुजारने का
तरीका समझ लिया
इस तरह
मेरा बेशकीमत वक्त गुजार दिया !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जिसे हम विचार कहते रहे
0 टिप्पणियाँ