Ghazal-hindi-prerak
रंग भरना है ज़िंदगी में हमें
कुछ कर गुजरना है जिंदगी में हमें
मिली नहीं है मुझे मंजिल अभी
कोशिश करते रहना है जिंदगी में हमें
किसी मोड़ पे मिलेंगे हम तुम यकीन है
सच्ची चाहत खींच लाती है जिंदगी में हमें !!!!
Ghazal-hindi-prerak
मैं उसे नहीं चाहता
जो मुझे नहीं चाहता
ज़िक्र में मेरी फ़िक्र नहीं
लगता है वो मुझे नहीं चाहता
क्या मर्यादा प्रेम में यारों
खींच रखीं हैं सीमा
वो मुझे नहीं चाहता !!!!!
सच नेगलेक्ट करना सीख गया है
और झूठ चालाकी
झूठ तरक्की करना सीख गया है
सच एक्का दुक्का बाकी !!!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 अच्छे इंसान
0 टिप्पणियाँ