Kavita-hindi-prem-ki
मैं विचार स्थापित कर लेता
तेरे पास रह कर जी लेता
अगर तू मुझे
हृदय से स्वीकार कर लेता
न मुझे भटकना पड़ता
प्यार के लिए
यूॅं मुझे तरसना न पड़ता
तेरे लिए
रात-दिन !!!
Kavita-hindi-prem-ki
जरुरत की पूर्ति की जा सकती है
लेकिन जरूरी की नहीं
एक तेरे सिवा
मेरा कोई नहीं है
अब तुम ही कहो
कितनी जरूरी हो
मेरे जीवन में !!!!
मैं कितना आश्वस्त हूॅं
जो तेरे प्यार में हूं
कितना निश्चित
मेरे पास सबकुछ है
जो तुम हो !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 हां, हमने बदले हैं
0 टिप्पणियाँ