हुनर जीने का आ जाए

 हुनर जीने का आ जाए

मज़ा जीने का आ जाए

हजार ख्वाहिश नहीं है मेरी

दिल धड़का है कोई आ जाए

निकल गया सफ़र में तो ग़म नहीं करता

चाहे फ़ूल हो या कांटे ही आ जाए

हसरतें पूरी नहीं होती कभी 'राज़'

बस एक ही तमन्ना है कोई आ जाए

हुनर जीने का आ जाए

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ