जितना मनाया Shayari-hindi.

 Shayari-hindi

 जितना मनाया 

उतना रूठा 

इसी खींचा तान में 

रिश्ता भी टूटा !!!!

चाहने से या फिर कहने से 

रिश्ते नहीं बनते

किसी को बताने से

निरंतर निभाना पड़ता है

रिश्ते बनाने से !!!

 Shayari-hindi

 जितना मनाया

उतना रूठा

उससे मेरे रिश्ते

कुछ ऐसे टूटा

वो हंसी नहीं मेरी बातों से

मतलब नहीं था

कुछ रिश्ते इसलिए टूटा 

घर छोड़कर निकला शहर

घर बनाने के लिए

लौट कर न गया वापस 

घर आज भी टूटा फूटा !!!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ