जीने की दुआ दे हमें

जीने की दुआ दे हमें

प्यार का आसरा दे हमें

लड़ जाऊॅं मैं दुनिया से

ऐसा हौसला दे हमें

ये जिंदगी है दो दिन की

बस प्यार ही प्यार दे हमें

छोड़ दी दुनिया तेरे लिए

सिर्फ तेरा आसरा दे हमें

कम है जुगनुओं की रौशनी

अब ये चॉंद-सितारा दे हमें

जीने की दुआ दे हमें

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ