अगर तुम आ जाते

Agar tum aa jate -kavita Hindi 

 हार के भी जीत जाते

अगर तुम आ जाते

सुनी जिंदगी में

कोई गीत गुनगुनाते

अगर तुम आ जाते

ये बहारे फीकी-फीकी

खुशी चेहरे पे नहीं दिखी

अगर तेरा साथ पा जाते

ये नजारे दिल को भाते

अगर तुम आ जाते

मुझे तन्हाई नहीं घेरती

यूॅं रात-भर तेरी याद नहीं आती

न उठती तड़प मेरे सीने में

क्या मज़ा है अब मेरे जीने में

सोचता हूॅं कभी दिल सुकून पाते

अगर तुम आ जाते !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 जब बंट गए साहित्य 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ