Poetry Literary on Hindi
जब बट गए साहित्य
सियासत में
एक समर्थन में
एक नफ़रत में
सत्य वहां तड़पते हैं
ऐसे साहित्यकारों की
रचनाओं में
कविताओं की कोमलता
क्षीण हो जाती है
कर्कश और व्यंग्य में
क्या दिशा देगी ऐसे लोग
अपने शब्दों में !!!
Poetry Literary on Hindi
चुन-चुन कर
शब्द लाएं
सच पर आधात लगाएं
किसी बड़े साहित्यकार के बोल
उठाकर एक हिस्सा
छुपा कर कुछ किस्सा
प्रस्तुत कर दिए
विचार
किसी एजेंडे पर सेट करके
कह दिए
मेरा विचार नहीं है
महान पुरुष का है
चुपचाप
अपनी दूषित मानसिकता को !!!
वो लेखक, कवि कहां थे
वो तो सियासत करने आए थे
छिपकर बैठ गया है
आघात करने आए थे !!!
तुम्हें थकाकर चला गया
कुछ का कुछ बताकर चला गया
तुम समझते थे महान
अपना एजेंडा बताकर चला गया !!!
वो लेखक, कवि थे
लेकिन उससे पहले वो आदमी थे
उतने ही जितने
साधारण आदमी
जो देख नहीं पाते हैं
अपने प्रेम में
अपनों की बुराई
देख पाते हैं तो केवल
अच्छाई
अभी निष्पक्ष नहीं हुआ था
केवल अपने-अपने को छुआ था
और उसे लगा कि साहित्यकार हैं
उसकी बातें सभी को माननी चाहिए
इतने साधारण थे
वो कवि लेखक !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 ये रिश्ते हैं झूठ के
0 टिप्पणियाँ