नकारात्मक मेरा दिखाकर poem on negative thinking

poem on negative thinking.

 नकारात्मक मेरा दिखाकर

अपनी विद्वत्ता झलकाकर

सिद्ध क्या करना चाहते हो

रोज़ रोज़ आलोचना करते हो

बहुत सरल है नफ़रत में जीना

बहुत कठिन है प्यार में जीना

तू पाक साफ़ है तो नफ़रत कैसे

अपनी गलतियों से मुंह छुपाते कैसे

दोहरे मापदंड में जीने वाले

दुनिया को ज़हर देने वाले

कभी स्थापित करके दिखाओ

जीवन सिद्धांत अपना कर दिखाओ

चंद सुविधाओं में जीने वाले

तुम्हें शर्म कहां अब आने वाले

बहुत सरल है मुझपे सवाल उठाना

बहुत कठिन है खुद पे सवाल उठाना

अपनी प्रसिद्धि के लिए

कुछ भी कर जाओगे

चंद पैसों और सुविधाओं के लिए 

इतने गिर जाओगे

तो तुम्हारे अक्लमंदी को धिक्कार है

दुनिया भाड़ में जाए

क्या खुद के लिए जीना ही अधिकार है ?????

poem on negative thinking

उसने छवि चमकाई 

इस तरह 

बाक़ी सब ग़लत 

वो खुद अवतार है 

जिस तरह 

अभी उसने बोलना सीखा 

बोलना क्या सीखा 

आलोचना सीखा 

लोगों को लगा इसमें राजनीति है 

समझदार लोग ध्यान नहीं दिया 

लेकिन वो करते रहे 

आलोचना 

अपनी नफरतों से 

जिसने बचकर निकला 

वो अकेले हैं 

मगर नफरती लोगों की भीड़ लग गई थी !!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 जितनी तुम्हारी अनुभूति होगी 

poem on negative thinking.




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ