ghazal on verdict
फैसला करने से पहले
खुद की गलतियों पे गौर करना
पहले खुद सुधर जाओ
फिर तुम गैरों पे गौर करना
पाखंडी की पोल खुल जाती है
जब उसपे बात आती है
तो उसका इधर-उधर गौर करना !!!
ghazal on verdict
उसी ने कहां था
सबसे पहले पाखंड
जो खुद को
सबसे बड़ा बुद्धिजीवी मानते हैं
यही से बुद्धिजीवियों का पाखंड शुरू हुआ !!!
मैंने भी माना
वैचारिक मतभेद हो सकता था
लेकिन उसके राजनीतिक मतभेद भी रहा
किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं जैसे
गुलाम !!!
आलोचना में नफ़रत
किसी एजेंडे से प्रेरित है
सुधारक नहीं
सावधान रहिए
बदलना चाहता है
अपने अनुसार !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 एकपक्षीय लिखने वाले
0 टिप्पणियाँ