यार मैं तेरे सहारे हूं ghazal on love_meregeet

ghazal on love_meregeet 

 यार मैं तेरे सहारे हूं

मैं जहां भी हूं

कभी उदास हुआ नहीं

जब से तेरे ख्यालों में हूं

इस जहां में नफरतें हैं

मगर मैं तो तेरे प्यार में हूं

अब फुर्सत नहीं है मुझे

इस क़दर मैं चाहत में हूं !!!

ghazal on love_meregeet

सूरज खड़ा रहा 

धरती घुमती रही 

उनके इर्द-गिर्द 

अपनी धूरी पर 

दिन और रात में 

बदल कर 

पुनः 

सूरज के सामने 

आ खड़ी हुई !!!!


यार मैं तेरे सहारे हूं 

इस उम्मीद पे 

तुम समझ जाओगे 

एक दिन 

मेरे प्यार को 

और अपना लोगे 

मुझे 

सहर्ष अपनी बाहों में भर कर 

इसलिए मैंने दुनिया की उम्मीद छोड़ी है !!!!


तेरे उस फैसले का इंतजार है 

जिसमें नफ़रत या फिर प्यार है 

मैं चला जाऊंगा दूर बहुत दूर 

बिन शिकायत तेरी यादों का संसार है 


मैं आऊंगा यदि तुने पुकारा मुझे 

तेरी आंखों में यदि प्यार है !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम की कविता 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ