तेरा इक फैसला चाहिए ghazal motivational in hindi

ghazal motivational in hindi

 इक ज़रा हौसला चाहिए

तेरा इक फैसला चाहिए

न रोओ अपनी किस्मत पे

हर हाल में तुम्हें लड़ना चाहिए

कौन उठाएगा पांव लंका में

राम नाम पे भरोसा चाहिए

इक परिंदा आसमान नाप गया

पंखों को उड़ान पे भरोसा चाहिए

मुझे मालूम है थक गया हूॅं बहुत

मुझे अब तेरी बाहों में सोना चाहिए !!!

ghazal motivational in hindi

समय दबे पांव 

आ रहा है जा रहा है 

तुम्हें आहट होगी

तो सुनो

इसकी अहमियत

वर्ना गुज़र जाएगा

चुपके से

तुम सोचते रह जाओगे

क्या खोया क्या पाया !!!


फैसला तुम्हें भी करना चाहिए

यदि जिंदगी तुम्हारी है 

यदि तुम मानते हो

जिंदगी कोई और है

तुम्हें मुंह ताकना चाहिए

उसके !!!


प्रेम तुम्हारा है

तो तुम्हें कष्ट उठाना पड़ेगा

यदि प्रेम तुम उसके हो

तो आजाद हो

हर फैसले में !!!!


एक ज़रा फैसला चाहिए

जिंदगी जीने के लिए

तुम खुद अहमियत रखते हो

या सामने

अहमियत स्वयं की

तो मोहब्बत स्वयं की

दूसरों की कीमत

स्वयं की अहमियत घटा देती है !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 समय तो लगेगा 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ