timeat-poem-hindi
समय तो लगेगा
तुम्हें समझने में
जल्दबाजी तो नहीं की
तुने मुझे जानने में
दुनिया की नजरों से
स्वीकारा है मुझे
जो कहॉं दुनिया ने
वहीं तुने जाना मुझे
जबकि मैं कुछ और था
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार था
जिसे तुने कभी देखा नहीं
अपनी नजरों से पहचाना नहीं !!!
timeat-poem-hindi
लोग सुन लेते हैं
धीमी आवाज भी
दबे पांव आने जाने लगते हैं
उन चीजों को
स्वीकारने लगते हैं
जिसे अपनाकर
प्रभावशाली लोग चढते हैं
सफलता की सीढ़ी
बिना नैतिकता के
शार्टकट रास्ता
जरूरत के हिसाब से
झूठ, सच को मिलाकर
आदर्श स्थापित करते हैं
भले ही कोई खुले रूप में
कोई स्वीकार न करें
लेकिन दबी जुबान
मांग कर जाते हैं
स्वीकार कर लेते हैं
सफलता तो मिली उसे !!!
दोगले तो वो भी है
जो अपनी पसंद के विरुद्ध
गलतियों पर भी चुप्पी साध लेते हैं
और ज्ञान दूसरों को देते हैं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 राजनीति क्या है
0 टिप्पणियाँ