ghazal love Hindi
रात की ऑंखों में
रात के ख्वाबों में
तुम आते हो हरदम
रात के ख्यालों में
करवटें बदलती हैं रातें
अक्सर तेरी यादों में
चॉंद दर्द छलकाते रहे
रातभर ओस की बूंदों में !!!
ghazal love Hindi
रात की आंखों में
ख्वाब है
उसे परेशान करने वाला कोई नहीं
महसूस करती है
अपने सुनापन में
उनका प्यार
संसार
बिना किसी परेशानी से !!!!
आंसू निकलते ही
आशा और विश्वास निकला
जिसे हृदय में समाएं थे
साथ-साथ निकला !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आसमान से
- राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ