आसमानों से Poem from the Sky

Poem from the Sky 

 जहाॅं ख्वाब उतरते हैं

आसमानों से

चाॅंद सितारे से

रात भर

तेरी याद सताते हैं

रात भर !!!

Poem from the Sky

कितना अच्छी होगी रात 

करेंगे दिल की बात 

शाम होते ही सोचने लगे ये सितारे 

हम तुम्हारे 

जैसे -जैसे गुजरी रात 

करने लगी आघात 

रोए रात भर 

ओस की बुंदे गिरी 

जमीं पर !!!!

 मन का खालीपन 
मन का विस्तार बताता है 
जो कोई नहीं है अभी मन में 
सुना पड़ा संसार में !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारी गैरमौजूदगी में 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ