Poem from the Sky
जहाॅं ख्वाब उतरते हैं
आसमानों से
चाॅंद सितारे से
रात भर
तेरी याद सताते हैं
रात भर !!!
Poem from the Sky
कितना अच्छी होगी रात
करेंगे दिल की बात
शाम होते ही सोचने लगे ये सितारे
हम तुम्हारे
जैसे -जैसे गुजरी रात
करने लगी आघात
रोए रात भर
ओस की बुंदे गिरी
जमीं पर !!!!
मन का खालीपन
मन का विस्तार बताता है
जो कोई नहीं है अभी मन में
सुना पड़ा संसार में !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारी गैरमौजूदगी में
0 टिप्पणियाँ