Ghazal-hindi-prem_ जो एक बार हाथ छुड़ाकर चले जाते हैं । वे कभी दुबारा वहीं प्यार नहीं पा सकते हैं । इसलिए कभी पहला प्यार को तोड़ना नहीं चाहिए । ऐसा नहीं कि प्यार में गांठें किसी एक के लिए बनें । दोनों तरफ की एहसास में कमी महसूस होगा । ऐसे में प्यार के लिए ज्यादा खिंचाव/तनाव गैर जरूरी है ।
Ghazal-hindi-prem_
वो मुड़कर नहीं आने वाला
शायद दिल नहीं धड़कने वाला
ठुकरा के चली गई मोहब्बत मेरी
अब मिलेगा नहीं उसे चाहने वाला
उसे नफ़रत हो गई है मुझसे शायद
लाख समझाऊं मगर कहॉं सुनने वाला
अब जिंदगी की राहें बदल गई है यारों
अब हम भी कहॉं उसे मनाने वाला
वो अभी इतरा रहा है बहुत मगर
उसे दुबारा नहीं मिलेगा हमारे जैसे चाहने वाला
hindi-ghazal-prem_
मुड़कर जाने वाले यदि पलटे न
आंखें मिलाकर कभी देखे न
उसकी चाहत मेरी चाहत अलग - अलग
हमारी चाहत भी कभी देखें न
वो खुश हो सकते हैं अभी - अभी
वक्त बतायेगा हमारी चाहत देखें न !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सच देख नहीं सकते
0 टिप्पणियाँ