Ghazal Motivational
ये मुश्किल हालात हो चाहे कुछ भी
न ठहरना कभी दुनिया सोचे कुछ भी
खुद के भरोसे पे चलना सफ़र में तुम
मिले फूल हो, कांटे हो चाहे कुछ भी
सफलता का स्वाद वे लोग नहीं चखते
कड़ी मेहनत न जाने और बहाने कुछ भी
अभी न सही मगर ये दुनिया तारीफ़ करेंगे
तुम चलते ही जाना हो जाए चाहे कुछ भी
इतना पता है ये दुनिया मतलबी है
तारीफ़ करेंगे सामने मगर पीठ पीछे कुछ भी
अपनी कीमत घटा कर जीते हैं लोग
चंद पैसों के खातिर यहां कर देंगे कुछ भी
उनके तारीफ पे मत जाना कभी
मतलब निकालने के लिए करेंगे वे कुछ भी
अभी भी वक्त है सोच लो विचार लो
बहाने और शिकायत है यहां कुछ भी
अजमाने की आदत बरसों से रही है जमाने की
सफल आदमी के पीछे दुनिया फालतू में कुछ भी !
इन्हें भी पढ़ें 👉 मेहनत का फल मीठा होता है
0 टिप्पणियाँ