मेहनत करना एक ऐसी आदत है ।ghazal-hindi
hard work is sweet जिसके पास किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है । वो जितना भी कमाता है उतना ही खाता है । संतोष के भाव लेकर । जिनके पास काम नहीं है । उसके पास दुनिया भर की शिकायतें होती है । नाराजगी होती है । सरकार से पड़ोसी से । यहां तक खुद से । लेकिन जो मेहनत करते हैं । उसके पास इन सबके लिए समय नहीं होता है । वे धैर्य के साथ अपने कामों में लगे रहते हैं । पढ़िए इस पर कविता 👇👇
ghazal-hindi
hard work is sweet
हर समस्या का हल है
आज नहीं तो कल है
ज़रा सब्र करो वक्त बदलेगा
कोशिश की जो वो सफल है
बाजुएं लड़ा तुफानों के साथ
मीठा मेहनत का फल है!!!
गजल हिन्दी
बंध जाते हैं लोग अपनी तलाश में
जितने मिले उतनी ही काफी है प्रयास में
ख़ुशी मिलती है मेहनत के रंग में
किसी से मतलब नहीं खुश है अपने अहसास में
वो धूप वो छाँव से मतलब नहीं है
देना है ख़ुशी अपनों को हर एक तलाश में !!
मेहनत का फल
तुम्हें याद रखना चाहिए
रितू आने पर
फल आते हैं
इसलिए इंतजार करना चाहिए
अनूकूल मौसम का
तब तक
तुम्हें मेहनत करना चाहिए
ताकि सहज पके
मेहनत का फल
और मीठा हो !!
मेहनत जो करते हैं
उसके पास वक्त नहीं
कोई बुराई नहीं
कोई शिकायत नहीं
फुर्सत है उनके पास
जिसके पास काम नहीं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सफलता और लोग
0 टिप्पणियाँ