मेरे शब्द My Words Poetry Hindi

My Words Poetry Hindi 

 अर्थहीन हो जाते हैं

मेरे शब्द

जब तुम सुनते हो

केवल अपने शब्द

एक नजरिया बनाकर

जिसमें तुम ठहर गए हो

न जाने कब से

तुम्हारी समझ

शायद  !  उतनी है

खुद में समेट कर

जीने की प्रवृत्ति में

जिसके कारण

तुम्हें दिखाई नहीं देते हैं

मेरे शब्दों में

अर्थ और मायने

इसलिए फालतू है

मेरे शब्दों के भावनाएं

उसका अर्थ 

तुम्हारे सामने  !!!!

My Words Poetry Hindi 

कितने व्यक्तिवादी सोच है तुम्हारी

तुम्हारे शब्दों के ज़िद्दीपन में दिखता है

बहस करने बैठे हो

तर्क में फर्क बेवजह दिखता है

सुनने को तैयार नहीं

सच का एतबार नहीं

बहलाना फुसलाना तुम्हारी नीयत है !!!


रख देते हो

कभी भी

कहीं भी

अपने शब्दों को

यह जानते हुए भी

तुम बहस नहीं कर सकते हो

उन गहराइयों में

तुम्हारी दृष्टि नहीं जा सकती है

जिस गहराई में

मेरी दृष्टि है

तुम भौतिकवादी

थकाने भटकाने के लिए

अपने शब्दों का चुनाव करते हो !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारे शब्द - प्रेम पत्र 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ