तुम्हारे शब्द - प्रेम पत्र love letter poetry hindi

love letter poetry hindi

 तुम्हारा एक एक शब्द

मेरे पास है

जिसमें सदा प्यार देखता हूॅं

सहेजकर रखा हूॅं

हृदय से

जिसमें अपनापन का

अहसास देखता हूॅं

तुम चले गए

मुझे छोड़कर

लेकिन तुम्हारे शब्दों में

तुझे,, मैं 

हमेशा अपने हृदय के 

पास देखता हूॅं !!!

love letter poetry hindi

तुम्हारे शब्द

गैरों के लिए कीमती न हो

लेकिन तेरे एक -  एक शब्द

मेरे लिए

अपनापन का अहसास है

जिसे मैं समझता हूं

गैरों से अलग

प्यार भरा !! 

तुम्हारा प्रेम पत्र

कुछ विशेष नहीं था

उसकी लिखावट

टूटे फ़ूटे शब्दों में था 

तुमने कही थी

दिल की बात

जिसका भाव

मेरे हृदय को जोड़ रहा था 

तेरे हृदय से

हम दोनों अलग नहीं थे !!!

तुम्हारे प्रेम पत्र के शब्दों में

किसी औरों को नहीं लगा

अपनापन

समर्पण का अहसास

साधारण शब्द समझकर

रख दिया एक ओर

और मुझे कह दिया

तुम ही पढ़ो

अ, आ, आ ,ई

हिन्दी वर्णमाला के सिवा कुछ भी नहीं

उसके बाद

मैंने फिर पढ़ा

तुम्हारा प्रेम पत्र

अद्भुत अहसास था

मेरे लिए

मुझे लगा शब्दों का चुनाव

मेरे अहसासों को बढ़ा रहा था

तुम्हारे प्रति

दुनिया न जाने क्यों कहती है 

साधारण शब्द

तभी सहसा मुझे याद आया

ये सम्बोधन मेरे लिए है

भाव मेरे और तेरे हैं

जिसे दुनिया क्या जाने

तुम्हारे शब्द और प्रेम पत्र को !!!


तुम्हारे शब्द

साधारण

लेकिन मैं ढूंढ ही लेता हूॅं

अपनापन, प्यार

और उस साधारण शब्दों को

गुनगुनाता हूॅं

कई बार

तन्हाइयों को बिसराने के लिए !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हें क़सम है मेरी 

love letter poetry hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ