Shayari-Inspirational- nai-rah-hai-nai-dishaa--लोग आज अपने मतलब की सिद्धि में इतने व्यस्त हैं कि किसी का भावनाओं कद्र नहीं करते हैं । प्रेम, दया, करूणा सब केवल जुबान तक । लेकिन हमने इन सबसे अलग अपनी राह बनाई है । कोई कुछ भी करें । मगर हम अच्छाई नहीं छोड़ेंगे । हम यह जानते हैं कि प्रेम बिना जिंदगी नीरस है ।
कविता हिन्दी में 👇👇
Shayari- Inspirational
नई राह है नई दिशा है
नई उमंग है नई आशा है
लेकर जोश चले सफ़र में
बस आगे आगे बढ़ना सीखा है
नफ़रत हमने सीखा नहीं
मगर प्यार कभी मिला नहीं
फिर भी हमने कभी किसी का
दिल यहां तोड़ा नहीं
लोगों ने असभ्यता दिखाई
प्यार की जगह नफ़रत सिखाई
मगर हमने अपने संस्कार याद रखा
उसके संस्कार में मोहब्बत सिखाई नहीं
ऐसी राह में हम चले हैं
दुश्मनों से भी गले मिले हैं
न चाहा कुछ भी किसी से
हम हर राह पर चलें है
उसका भाईचारा जुबान तक
हमने दिल में मोहब्बत सजाई है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉अब मैं कैसे कहूं
0 टिप्पणियाँ