शुभ सोचेंगे, शुभ ही होगा auspicious and inauspicious Poetry

auspicious and inauspicious Poetry 

 शुभ सोचेंगे, शुभ ही होगा

क्या पता है ऐसा ही होगा

एहसान फरामोश का दौर है

मीठी बातों में क्या प्यार ही होगा !!!


मैंने किसी का बुरा न चाहा 

ठीक वैसे ही ज़माना मेरा भला न चाहा 

आदमी का नंगापन भाते हैं 

डर के आगे कोई बोलना न चाहा 

आतंक का खौफ है दोस्तों 

पहले से ही आवभगत करना चाहा 

जब से जाना हम अच्छे हैं 

मेरा ख्याल करना न चाहा  !!!!

auspicious and inauspicious Poetry

मेरे अच्छे बनने की कोशिश ने 

मेरे अस्तित्व पर सवाल खड़े किए हैं 

मैं जब भी बोलता हूं 

वो बुरा मान जाते हैं 

जब बुरे इंसान से भेंट होती है उसकी 

वो खुद ही बिना कहे मान जाते हैं !!!!


शराफ़त की इज्जत वहीं तक 
तुम कुछ न बोलो वहीं तक 

मरने की आस किसे हैं 
उसकी अहमियत है 
आसमां जमीं तक 

उसकी समझ में सब छोटे है 
चालाकी है यही तक !!!!

प्रेम करना बहुत सरल है 
बस तुझे भुलना पड़ेगा 
छोटा-बड़ा का भाव !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 आओ प्यार के दीए जलाए 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ