संवाद Poem Sanvaad Hindi

Poem Sanvaad Hindi 

 संवाद जरूरी है

रिश्ते के लिए

मुलाकात जरूरी है

रिश्तों के लिए

जितनी गुफ्तगू होगी

उतनी ही दूरियां कम होगी !!

Poem Sanvaad Hindi

जरुरत हूं तो

तो तुम पास हूं

जरुरत पूरी होगी

तो दूरी होगी

रिश्ता है कि

कोई प्लान है

जिसे साजिश की तरह निभा रहे हो !!!!


जरुरत थी तो

गाय, बैल, भैंस पाले

अब खेतों की जुताई

मशीनों से होती है

गाय, बैल, भैंस

सड़क किनारे भटक रहे हैं !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 न्याय की कीमत 


जरूरतों में बंधे रिश्ते

कहीं और पूरी होने पर

पुराने की कीमत नहीं समझते लोग !!!!


जरुरत थी

इसलिए बातें मीठी थी

पूर्ति तक

करीब था

उनका नसीब था

लेकिन जिससे उम्मीद थी

उसका किस्मत ख़राब थी

शादी के टेंट

शादी के बाद

निकाल लिए जाते हैं !!!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ