Poem Sanvaad Hindi
संवाद जरूरी है
रिश्ते के लिए
मुलाकात जरूरी है
रिश्तों के लिए
जितनी गुफ्तगू होगी
उतनी ही दूरियां कम होगी !!
Poem Sanvaad Hindi
जरुरत हूं तो
तो तुम पास हूं
जरुरत पूरी होगी
तो दूरी होगी
रिश्ता है कि
कोई प्लान है
जिसे साजिश की तरह निभा रहे हो !!!!
जरुरत थी तो
गाय, बैल, भैंस पाले
अब खेतों की जुताई
मशीनों से होती है
गाय, बैल, भैंस
सड़क किनारे भटक रहे हैं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 न्याय की कीमत
जरूरतों में बंधे रिश्ते
कहीं और पूरी होने पर
पुराने की कीमत नहीं समझते लोग !!!!
जरुरत थी
इसलिए बातें मीठी थी
पूर्ति तक
करीब था
उनका नसीब था
लेकिन जिससे उम्मीद थी
उसका किस्मत ख़राब थी
शादी के टेंट
शादी के बाद
निकाल लिए जाते हैं !!!!
0 टिप्पणियाँ