मुझे और प्यार चाहिए था

 मुझे कहना चाहिए था

मुझे और प्यार चाहिए था

जितना देखूं मन नहीं मानता

तेरा कुछ पल चाहिए था

जिंदगी बेकार है उदासियों में

उसे और क्या चाहिए था

बच्चा रो-रोकर ढूंढ़ रहा है

उसे मॉं का प्यार चाहिए था

सफ़र कट जाएगा साथ चलने में

मुझे और क्या चाहिए था !!!

कहना कुछ और है

निशाना कुछ और है

गला काटते हैं बुद्धिजीवी

मगर बहाना कुछ और है !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 न्याय की कीमत वहीं झलक गई 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ