चाय की चुस्की Ghazal Chay- ki chuskee

Ghazal Chay- ki chuskee

 सब यही कहते हैं

गरमागरम चाय ठीक होती है

पीओ आराम से धीरे-धीरे

उसकी यादें ताजा हो जाएगी

चाय की हर चुस्की में सुलझन है

ख्यालों में सही उससे बात हो जाएगी

होठों पे जो ख्याल तेरा आया है 

मुझे यकीन है तेरी थकावट दूर हो जाएगी 

मैं चाय की चुस्कियों के साथ ढूंढ़ता हूं जिंदगी

तुम साथ आओ तो मंजिल मिल जाएगी  !!!

गर्म चाय थी 

तुम्हारी यादें उससे ज्यादा 

हाथों में पकड़कर चाय का प्याला 

तुम्हारी यादों में 

ठंडी हो गई चाय हमारी  !!!!!

-rajkapur rajput 

इन्हें भी पढ़ें 👉 सफलता और नैतिकता 

इन्हें भी पढ़ें 👉 पर्दे के पीछे जीते हैं लोग 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ