Poetry Secure Relationships
खुद को सुरक्षित करना सबका फर्ज है
मगर याद रहे इंसानियत भी एक क़र्ज़ है
मतलब में जीना कोई समझदारी नहीं है
काम आओ, ऐसे रिश्ते निभाने में क्या हर्ज है !!!
साबूत प्याज काट लो यारों
तत्काल में रूलाएगा जरूर
मगर काटकर सब्जी में डाल दिए तो
सब्जी में स्वाद आएगा जरूर
याद रखना कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं
कड़वा है मगर रामबाण दवा है जरूर
जो जितना लड़ते झगड़ते हैं और मिल जाते हैं
वहां देखना बहुत प्यार होगा जरूर !!!!
Poetry Secure Relationships
मैंने जब
सब कुछ छोड़ कर
तुम्हारे पास आया था
सारी दुनिया से
कुछ नहीं चाहा था
सिवाय तुम्हारा स्पर्श
सदा पाने का
जिसकी छुवन
मुझे शीतलता देती है
मेरे मन की कोमलता को
मजबुती देती है
और महसूस करता हूं
फूलों का गंध
सूरज की रौशनी की चमक
खुद के भीतर
जिसे दुनिया देख नहीं पाती है
लेकिन मैं खुश रहता हूं
भीतर ही भीतर
एक तेरे भरोसे
इसलिए मैंने सदा
तुम्हारे पास की जगह
अपने लिए
बनाने की कोशिश की है !!!!
0 टिप्पणियाँ