क्या ज़रूरी है shayari love_

shayari love_
Kya jaruri hai 


क्या ज़रूरी है

बेगैरतों के बीच रहना

चलो मैं ले चलूं उस पार तुम्हें

जहां प्यार का घर है अपना

न शिकायत होगी

न शिकवा होगा

प्यार के बीच में हो

घर अपना

जमाने को छोड़ देते हैं हम तुम

गर मिले साथ तुम्हारा

हमें क्या चाहिए इस जमाने से

साथ साथ सफ़र गुजर जाएगा अपना !!!

shayari love_
Kya jaruri hai 

क्या जरुरी है बातें हो 

प्रेम है तो मुलाकातें हो 

तुम समझ जाना मेरी बात 

यहीं मेरे लिए बहुत  हो  !!!


प्रेम उस वक्त आता है

जब उदासी होती है

रात के अंधेरे में

अक्सर सहलाती है

उसकी यादें

और मैं करवटें बदलते हुए गुज़ारता हूं

सारी रात !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्यार जताता नहीं 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ