poetry-on-personality-जो चलन में है । उसे जीने के लिए सब तैयार रहते हैं । समाज द्वारा दिया गया अनुमति और सम्मान लोगों को चरित्र और सोच में उतारने के लिए प्रेरित करते हैं । समाज द्वारा सम्मान देना ही लोगों उस राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं । वर्तमान समय में दिखावटीपन, ढोंग रचना आम बात हो गई है । ताकि लोगों को छला जा सके । इसके लिए कृत्रिम रूप से खुद को तैयार करते हैं ।
कविता हिन्दी में 👇👇
poetry-on-personality
पर्सनालिटी
बातों में बनावटी
कपड़ों में क्वालिटी
जिस पुरुष में है
सभ्यता झलकती है
लोग मानते हैं
इसलिए ऐसे लोग का
सम्मान करते हैं !!!
poetry-on-personality
लोग अपनी व्यस्तता से
बाहरी चीजें ही देख पाती है
अंदर के भाव, इंसानों के चाव
कहॉं समझ पाती है
प्रदर्शन के लिए तैयार हैं
आईने के पास खड़ा होकर
खुद ही तैयार है
कमी निकालकर
खुद ही सुधारकर
निकलेंगे घर से
ताकि लोग बेहतर माने !!!
0 टिप्पणियाँ