जिसकी बातों में नफ़रत है

Shashank on humans

 जिसकी बातों में नफ़रत है

उसके हर शब्दों में आघात है

जीत न पाओगे कभी प्यार से

वो आदमी कहॉं पिसाच की जात है !!!!


जिसकी बातों पे नफरत है 

वहीं आजकल मोहब्बत है 

नफ़रत न सिखाओ तो उसे 

लगता है रोचक तथ्य में आघात है 

नशों में खून उतर आएंगे 

शब्दों में जब नफ़रत है 

मोहब्बत का नाम कई बार सुना है 

अभ्यस्त हो गया है ऐसी बात है !!!!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ