पर्सनालिटी -व्यक्तिगत और सामाजिक मापदंड है ।parsanality article in hindi
जिसे अपनाने से समाज में मान - सम्मान की प्राप्ति होती है । हर काल के समाज में कुछ ऐसे आदर्श होते हैं । जिसे पाने के लिए हर व्यक्ति कोशिश करते हैं । जैसे पहले के लोग ईमानदारी और आजकल व्यक्तिगत लाभ । इसी पर कविता हिन्दी में 👇👇
parsanality article in hindi
पर्सनालिटी "
एक सभ्यता का परिचायक है
आजकल के जमाने में
चंद कप़ड़े और
बातों में बनावटीपन
जो पुष्टि कर देगा
सभ्य होने की
जो तुम्हें भी
भास हो जाएगा
लोगों की बातों से
जब तुम्हारी बातें
सुनने लगेंगे
उस वक्त से
तुम अलग हो जाओगे
जो तुमसे भिन्न है
नफ़रत होगी
खिन्नता होगी
अपने से भिन्न लोगों से
जो तुम्हारे सभ्य होने का
अभिप्राय है
इस जमाने में !!!
चालाकियों से
चंद चालाकियों में
धारणाएं बनाकर
स्थापित हो
स्वहित में समर्पित होकर
खुशी -खुशी
जीते हो
अपने मतलब में
जिसकी प्राप्ति के लिए
तुम्हारी कोशिश करना
गिर जाना है
चरित्र से !!!
चाहते तो
तुम चाहते तो
जी सकते थे
सभ्यता और शालीनता से
मगर तुने छोड़ दिया है
अच्छी बातों को
यह मानकर
स्वहित में
अनुपयोगी है !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ