ghazal on love - प्रेम -एक जिंदगी है । जिसमें जीया जाता है । सारे जीवन को । जिसकी तलाश सदा बना रहता है । लेकिन किसी को शिद्दत से चाहने के बाद भी प्यार नहीं मिल पाता है । कितना भी अपनापन, प्यार दिखाओगे फिर भी एक दूरी बनी रहती है । जिससे महसूस होता है कि इन सबके बावजूद अलग-अलग हैं । जो कभी मिल नहीं सकते हैं । जैसे धरती और आसमान का मिलना । केवल क्षितिज पर लगता है , मिला हुआ है ।
ghazal on love
हम मिले भी तो अजनबी की तरह
जैसे आसमान और जमी की तरह
उसकी हँसी में कुछ कशक है बाकी
सबसे मिलते हैं कुछ कमी की तरह
दर्द छुपाए हैं ज़माने भर के मगर
उसकी आँखों में दिखती है नमी तरह
जिंदगी में बहुत ठोकरें खाई हैं मगर
जीते हैं तेरे नाम से खुशी की तरह
जहॉं भी रहे चाहे जिस हाल में रहे
हमने चाहा सदा तुझे जिंदगी की तरह
बरसों से देखते थे जिन रिश्तों को
आज वही मिलते हैं व्यापारी की तरह
हमने भी चाहा उसको उसने भी चाहा था हमको
मगर आरोप लगाया किसी क़ातिल की तरह
जब वो मिले तो जाना जिंदगी क्या होती है
फूलों की खुशबू, चांद के हंसी की तरह
उससे रिश्ते सम्हलकर बनाते हैं दोस्तों
जो आदमी है किसी राजनीति की तरह !!!
उसकी आंखें हैं नमी की तरह
जैसी शीतलता जमीं की तरह
उसके जिस्म की खुशबू पहचान लेता हूॅं
फूलों की खुशबू की तरह
उसके पास आ के दुनिया छोड़ दिया
जिंदगी मौत की तरह !!!
हम मिले भी तो अजनबी की तरह
दिल सियासी किसी राजनेता की तरह
पार्टी का अपना संविधान, नियम क़ायदे हैं
विचार अगर अलग है तो इंसान अजनबी की तरह !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आइडिया - दिल और दिमाग
0 टिप्पणियाँ